- रेलवे ने भाड़ावास फाटक के लिए किया 25 करोड़ का टेंडर जारी
- भाडावास फाटक पर आरओबी बनाने में आएगी तेजी : राव इंद्रजीत
पीडब्ल्यूडी विभाग अपने हिस्से का 30 करोड का टेंडर पहले ही कर चुका है जारी
रेवाड़ी शहर के लिए नासूर बने भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनने की सभी प्रक्रिया पूरी कर टेंडर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे की ओर से भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनाने के लिए ₹25 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है। वहीं प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी अपने हिस्से के निर्माण का 30 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया था और उस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा की शहर के भाड़ावास फाटक संख्या एलसी 61 पर फ्लाईओवर बनाने के लिए पिछले वर्षों से प्रयासरत थे।
वित्त वर्ष 2018 में इस योजना को रेलवे वर्क प्रोग्राम में शामिल किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से रेलवे की ओर से इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बनाई गई जीएडी को पास नहीं किया गया था। फ्लाईओवर निर्माण के लिए दोनों और जमीन की भी आवश्यकता थी लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण से संबंधित कार्रवाई के लिए हाथ खड़े कर दिए गए थे। राव ने कहा कि भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनाने के लिए वह अनेकों बार रेलवे मंत्री से मिले और रेलवे द्वारा लगाई गई आपत्तियों को दूर करने का आग्रह उनसे किया था। हाल ही संसद सत्र के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात की और रेलवे क्रॉसिंग संख्या 3 रेवाड़ी नारनौल रींगस , रेलवे क्रॉसिंग संख्या 59 ए रेवाड़ी महेंद्रगढ़ सादलपुर पर भी फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर चर्चा की है।