रेवाड़ी में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवोल्वर से अपने भाई की पत्नी और दो भतीजों पर फायरिंग कर दी . जिसमें माँ – बेटे की मौत हो गई . जबकि घायल भतीजे को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के पीछे घरेलू कहासुनी बताई जा रही है. आपको बता दें कि रेवाड़ी के गाँव हांसावास में दिवाली की शाम को रिटायर्ड फौजी बिक्रम ने अपने भाई की पत्नी संतोष और उसके बेटे शिवम व् दुसरे भाई के बेटे अनुज को गोलियां मार दी. इस वारदात में 45 वर्षीय संतोष और 16 वर्षीय शिवम की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय अनुज घायल है . जिसका गुरुग्राम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक दिवाली की शाम को आरोपी बिक्रम नशे में धूत था , और परिवार के बाकी लोग दिवाली के त्यौहार को लेकर घर में पूजा की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान घरेलू कहासुनी के चलते बिक्रम ने फायरिंग कर दी. बिक्रम ने चार फायर किये . जिसमें एक हवाई फायर किया और तीन फायर भाई की पत्नी और बेटों पर किया. मृतका संतोष के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है की घेरलू कलह के चलते ही उसने नशे में आत्महत्या कर ली थी.
आरोप है कि बिक्रम पहले भी अपनी लाइसेंसी रिवोल्वर से लोगों को डराता और धमका रहा है. और पटौदी थाने में उसपर पहले से के केस दर्ज भी है. वहीँ पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है. जिसके बाद आगे कुछ बता पायेंगे . बहराल शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. और आरोपी बिक्रम के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है .