यंग ब्लड ब्रिगेड ने गाँव भगवानपुर में किये पौधारोपण |
यंग ब्लड ब्रिगेड की तरफ से आज पर्यावरण संरक्षण व शुद्धि के लिए गांव भगवानपुर के शिव मंदिर में पिलखण का पौधारोपण किया गया, इस अवसर पर पिलखण के महत्व पर भी चर्चा की गई / आधारभूत दृष्टि से अगर माने तो इसके मूल औषधीय गुण शीतलता प्रदान करने वाला, कफ दोष और पित्त दोष को नाश करने वाला होता है। उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कोई भी धार्मिक कार्य अगर पिलखण के पेड़ के नीचे किया जाए तो यह विशेष फल देता है। ये पेड़ पुर्ण रूप से विकसित होने पर घनी छाया व दर्जनों पक्षियों का बसेरा बनता है इस अवसर पर ब्रिगेड सदस्यों ने बताया की हम आगे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर पौधरोपण का कार्य करेगें।
यंग ब्लड ब्रिगेड पर्यावरण संरक्षण के अलावा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करती है व समाज के गरीब तबके को हर प्रकार की सहायता करने का काम करती है / इस अवसर पर डॉ रविंद्र पाली,पवन जेई, निक्कू राव,सतीश बुडानी,सोनू सिंघम,एडवोकेट आनंद सिंह, अभिषेक भगवानपुर,दिनेश, अंकित भगवानपुर आदि उपस्थित रहे