सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को काबू करके चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव माजरीकलां निवासी खुर्शील व गाँव बालपुरा निवासी दीपांशु के रूप में हुई है।
जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री करण सिंह गाँव खलीलपुरी जिला रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मै अपने घर से अपने दोस्त के फ्लैट अन्सल टाउन में गया था। जब मैं फ्लैट से बाहर आया तो मेरी मोटरसाईकिल मुझे नही मिली।
थाना मॉडल टाउन पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपी खुर्शील निवासी माजरीकलां जिला अलवर राजस्थान व दीपांशु निवासी बालपुरा जिला अलवर राजस्थान को काबू करके थाना मॉडल टाउन पुलिस के हवाले कर दिया। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटर साईकिल भी बरामद कर ली है।