Home शिक्षा मुख्यमंत्री की घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं बन पाया कॉलेज

मुख्यमंत्री की घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं बन पाया कॉलेज

82
0

मुख्यमंत्री की घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं बन पाया कॉलेज

रेवाड़ी – छात्रों का विरोध प्रदर्शन ,
शहर में ही कॉलेज का जल्द निर्माण करने की मांग ,
वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने की थी कॉलेज बनाने की घोषणा,
वर्ष 2017 से रेवाड़ी शहर के बॉयज स्कूल के कमरों में चल रहा है कॉलेज ,
जमीन ना अलॉट होने के कारण नहीं हो पा रहा कॉलेज का निर्माण ,

अब चांदावास गांव स्थित कॉलेज के लिए सरकार ने चिन्हित की 10 एकड़ जमीन,

छात्रों ने कहा दो रेलवे लाइन पार , शहर से दूर है कॉलेज के लिए चिन्हित की गई जमीन ,

पहले सेक्टर 20 में कॉलेज के निर्माण करने की थी प्लानिंग ,

छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन ।