त्यौहार के सीजन में मिलावटखोरी का कारोबार बढ़ जाता है . ऐसे में मिलावटखोरों पर नकेल कसने और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन त्यौहार के सीजन में सैम्पल्स लेने की प्रकिया बढ़ा देता है. और इस बार सैम्पल्स स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए जा रहे है . गुरूवार को सीएम फ़्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को साथ में लेकर राधा स्वामी कॉलोनी स्थित जयराम फेक्ट्री पर रेड की .. जहां से अलग –अलग मिठाइयों के सैम्पल्स विभाग की तरह से लिए गए . सीएम फ़्लाइंग की टीम को सुचना मिली थी की राधा स्वामी कॉलोनी स्थित इस मिठाइयों की फेक्ट्री में मिलावटखोरी की जाती है . जिसके बाद संदेह के आधार पर टीम ने फेक्ट्री में मिठाइयाँ बनाने के नियमों की जाँच की और अलग –अलग मिठाइयों के सैम्पल्स लिये . खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सचिन ने कहा की लगातार उनकी सैम्पल्स की कार्रवाही जारी रहती है लेकिन त्यौहार के सीजन में सैम्पल्स की कार्रवाई में तेजी लाई जाती है . ताकि मिलावट का जहर लोगों के स्वास्थ्य को खराब ना करें . उन्होंने लोगों से अपील भी की है की मिलावटखोरों के बारे में सूचनाएं विभाग से साँझा करें ताकि कार्रवाही की जा सकें