Home पुलिस मारपीट करके शहर के एक दुकानदार से कपड़े के भरे बैग छीनने...

मारपीट करके शहर के एक दुकानदार से कपड़े के भरे बैग छीनने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

73
0

मारपीट करके शहर के एक दुकानदार से कपड़े के भरे बैग छीनने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने शहर के एक दुकानदार से मारपीट करके कपड़े से भरे बैग छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त मामले मे 2 आरोपियो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के रामसिंहपुरा निवासी सागर के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र छाबड़ा निवासी वसुंधरा सोसायटी रेवाड़ी ने पुलिस मे शिकायत दी थी कि मेरी पंजाबी मार्किट रेवाड़ी मे कपड़े की दुकान है। गत 6 अप्रैल को सांय के समय मै अपनी दुकान बंद करके अपनी स्कूटी पर घर जा रहा था। तभी रास्ते मे आजाद चौक के पास तीन लोग एक मोटरसाईकिल पर बैठकर पीछे से आए और मेरी स्कुटी को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद मेरी जेब से कैश निकालने की कोशिश की।

मैने शोर मचाया लेकिन वो मुझ पर लोहे के सुए से हमला करते रहे। तभी मै भाग कर सामने वाले घर मे घुस गया। मेरा शोर सुनकर कुछ लोग वहाँ आ गए। लोगो को आते देख हमलावर मेरे कपड़े के चार बैग लेकर फरार हो गए। सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर  थाना शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद मामले मे सलिंप्त तीसरा आरोपी सागर उर्फ पप्पू निवासी रामसिंहपुरा रेवाड़ी अवैध हथियार सहित पकड़ा गया था। तब पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त तीसरे आरोपी सागर निवासी रामसिंहपुरा रेवाड़ी को गिरफ्तार करके अदालत