थाना शहर रेवाड़ी के अन्तर्गत स्थित भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने महिला से पर्श छिनकर भागने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान रेवाड़ी जिला के शहबाजपुर खालसा निवासी तेजपाल तथा पैदयावास निवासी श्योनाथ के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की धामलावास कि रहने वाली एक महिला ने पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया कि 07 अक्टूबर को मै व मेरी लड़की ज्योति दोनो बाजार मे घर का सामान लेने आए थे जब हम नाईवाली चौक सब्जी मण्डी मे फल की रेहड़ी के पास सेब खरीदने लगे तो अंदर सब्जी मण्डी की तरफ से दो नौजवान लड़के अपनी बाईक पर आए तथा मेरे हाथ मे लिये हुए ब्राउन रंग के पर्स को छिन कर भाग गये, मेरे पर्स मे 2000/- रुपये थे मैने व मेरी लड़की ने शोर मचाया तो रास्ते से गुजर रहे लोगो ने दोनो लड़को को पकड़ लिया। बाद मे हमने इन दोनो लड़को के नाम पूछे तो मोटर साईकिल चलाने वाले लड़के का नाम श्योनाथ निवासी पैदयावास रेवाड़ी तथा पर्स छिनने वाले ने अपना नाम तेजपाल निवासी सहवाजपुर थाना कसौला बताया।
पुलिस को सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला कि शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले मे सलिंप्त दोनो आरोपियो तेजपाल निवासी शहबाजपुर खालसा तथा श्योनाथ निवासी पैदयावास जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के कब्जे से वारदात मे छिना गया पर्श तथा पैसे बरामद कर लिए है तथा वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल को पुलिस ने कब्जा मे ले लिया है।