रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव के ही दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर घर जाने के लिए वह खड़ी हुई थी । तभी एक गाड़ी में सवार होकर गांव के दो युवक आएं, जिन्होंने घर जाने के लिए पूछा तो वो गाड़ी में बैठ गई । जिन्होंने पीने के लिए पानी दिया , जिसे पीकर उसे नींद आ गई । आंख खुली तो एक सुनसान जगह खेत में बने कमरे में वो थी । जहां दोनों आरोपियों ने महिला के साथ रातभर दुष्कर्म किया और सुबह गांव के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए ।
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी । इस पूरी घटना की जानकारी उसने परिवार को दी और फिर पुलिस में शिकायत दी गई । बावल थाना पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ओट जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।