Home पुलिस ममेरे भाई पर नशीला पिज्जा खिलाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

ममेरे भाई पर नशीला पिज्जा खिलाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

73
0

ममेरे भाई पर नशीला पिज्जा खिलाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

रेवाड़ी शहर की एक कॉलोनी निवासी युवती ने अपने ही ममेरे भाई पर नशीला पिज्जा खिलाकर दुष्कर्म कर और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि लगभग एक माह पहले वह अपने घर पर अकेली थी।

उसके पिता दुकान पर चले गए थे जबकि मां कहीं बाहर गई थी। इस दौरान रिश्ते में लगने वाले मामा का लड़का घर आ गया था। आरोपी पिज्जा लेकर आया था जिसमें उसने मुझे कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया।

उसके बाद मेरे बेसुध होने के बाद आरोपी ने गलत काम करते हुए उसकी वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करने लगा और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।