उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग के एफसीआर संजीव कौशल को वीसी में बताया कि सब तहसील डहीना के भवन निर्माण हेतु नक्शा चीफ आर्किटेक्ट से पास करवाकर विभाग को भिजवा दिया गया है।
डीसी ने वीसी उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि वे जिला सचिवालय के विस्तार, मनेठी सब तहसील व राजस्व अधिकारियों के आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। जिला सचिवालय के साथ लगती हुई जमीन पर जिला सचिवालय के विस्तार को लेकर प्लान तैयार करवाएं और जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसे शीघ्र पूरा करवाएं ताकि विस्तार कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि मनेठी उप तहसील में कार्यालय भवन तथा नायब तहसीलदार सहित कर्मचारियों के आवास का कार्य भी पूरा किया जाना है। इसके अलावा धारूहेड़ा, कोसली, नाहड़ व पाल्हावास में भी इस कार्य को पूरा कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सीटीएम को निर्देश दिए कि वे अपनी देखरेख में इस बारे कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। वीसी में सीटीएम रोहित कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।