- जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक
- विपक्ष के विधायक चिरंजीव राव पहली बार इस बैठक में पहुँचे,
- राज्यमंत्री ओपी यादव की अध्यक्षता में बाल भवन में हुई बैठक,
- शहर की जलभराव की समस्याओं पर चिरंजीव ने सरकार को घेरा,
- प्रशासन की कार्यशैली पर उठाएं सवाल, बोले भारी भ्रष्टाचार हुआ ,
- करोड़ों रूपए सीवरेज सफाई और वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च करने के बावजूद आखिर क्यों होता है जलभराव !
रेवाड़ी में आज जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया . राज्यमंत्री ओपी यादव की अध्यक्षता में ये बैठक की है . जिसमें 30 परिवाद रखें गए . बैठक में खास बात ये रही कि पहली बार विपक्षी दल के विधायक चिरंजीव राव भी बैठक में पहुँचे ..जहाँ उन्होंने शहर में जलभराव की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा ….
कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने राज्यमंत्री ओपी यादव को कहा कि आपकी सरकार में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है . सीवरेज सफाई और वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद शहर में जलभराव की समस्या से जनता परेशान है. चिरंजीव राव ने कहा कि अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि शहर में स्ट्रोंग वाटर ड्रेनेज सिस्टम डाला गया है . लेकिन ऐसा होता तो शहर में जलभराव की समस्या नहीं होती . इसलिए इस मामले की जाँच होनी चाहियें.
चिरंजीव राव के आरोपों को अधिकारीयों ने सिरे से ख़ारिज किया है ..वहीँ मंत्री ओपी यादव ने कहा है कि प्रशासन अपना काम कर रहा है . इस बार भारी बारिश होने के चलते समस्याएं आई है . और जब परेशानी आती है तो उसके समाधान के लिए काम किया जाता है . अधिकारी अब पानी निकासी के लिए काम कर रहे है .
बहराल मंत्री भले ये कह रहे हो कि अधिकारी अपना काम कर रहे है ..लेकिन हकीकत में अधिकारी अपना ठीक से काम करते तो रेवाड़ी के लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता . जरुरी है कि मामले की जाँच हो और लापरवाह और दोषी अधिकारीयों के खिलाफ एक्शन लिया जाएँ.