आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के 6 मंडलों गुरूग्राम, करनाल, अम्बाला, फरीदाबाद, हिसार तथा रोहतक से मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी कलाकार आगामी 28 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि आवेदन पंजीकृत पोस्ट के साथ-साथ विभाग की ई-मेल आईडी
[email protected] पर भी भिजवाए जा सकते हैं।
ये होंगी प्रतियोगिता की शर्तें :
डीआईपीआरओ ने प्रतियोगिता की शर्तों बारे जानकारी देते हुए बताय कि प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है तथा जिस मंडल का निवासी है वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिताओं हेतू आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि आयु वर्ग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो 8 से 16 वर्ष, 16 से 36 वर्ष तथा 36 वर्ष से अधिक हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में वहीं प्रतिभागी भाग ले सकेगा जो 31 मार्च 2022 को निर्धारित आयु सीमा को पूर्ण करता हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।