Home स्वास्थ्य बीएसएफ की साइकिल यात्रा का बावल में हुआ भव्य स्वागत

बीएसएफ की साइकिल यात्रा का बावल में हुआ भव्य स्वागत

61
0

बीएसएफ की साइकिल यात्रा का बावल में हुआ भव्य स्वागत

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों की जैसलमेर से नई दिल्ली तक साइकिल रैली का रेवाड़ी जिला में पहुंचने पर भव्य अभिनंदन हुआ। इस साइकिल दल में बीएसएफ का साइकिल दल करीब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेगा।

शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर चौधरी चरण कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बावल स्थित अनुसंधान केंद्र में साइकिल रैली में शामिल जवानों का रात्रि प्रवास हुआ। रात्रि प्रवास के दौरान देर सांय तक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं मंगलवार की सुबह यात्रा अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। साइकिल यात्रा की रवानगी से पहले प्रशासनिक अधिकारियों व बीएसएफ जवानों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम में पहुंच कर साइकिल रैली में शामिल जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व एसडीएम संजीव कुमार ने भी साइकिल रैली में शामिल जवानों को शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता प्राप्ति के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है। जिसके चलते बीएसपी के जवानों ने एक अच्छे उद्देश्य के लिए साइकिल यात्रा निकाली है। रेवाड़ी जिला में इस यात्रा का अच्छा संदेश जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ऑक्सीजन पार्क, औद्योगिक क्षेत्र, बावल में मियावाकी पद्घति द्वारा पौधरोपण किया गया। शाम को प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा कला परिषद, कुरूक्षेत्र, लावण्या फाउंडेशन के कलाकारों व बीएसएफ के जवानों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।