शामलात की भूमि सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने बावल में धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने यहाँ सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी. बावल में किसान एकत्रित होकर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के आवास पर जमकर ये मांग करने वाले थे कि मंत्री जी किसानों की आवाज को विधानसभा में उठायें. लेकिन पुलिस ने उन्हें मंत्री के आवास से करीबन 500 दूर ही रोक दिया.
पुलिस ने किसानों को जहाँ रोका वहीँ पर किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सहकारिता मंत्री की फोटो लगा पुतला भी किसानों ने फूंककर रोष व्यक्त किया. किसानों ने कहा कि शामलात की भूमि पर किसानों का हक़ है. लेकिन ये सरकार उस जमीन को पूंजीपतियों को बेचना चाहती है.