Home राष्ट्रीय बावल चौक फ्लाईओवर का टेंडर 15 को होगा फाइनल, 25 करोड़ की...

बावल चौक फ्लाईओवर का टेंडर 15 को होगा फाइनल, 25 करोड़ की लागत से होगा तैयार: राव इंद्रजीत

79
0

बावल चौक फ्लाईओवर का टेंडर 15 को होगा फाइनल, 25 करोड़ की लागत से होगा तैयार: राव इंद्रजीत

बावल चौक फ्लाईओवर का टेंडर जल्दी फाइनल होने जा रहा है। 15 सितंबर को बावल चौक व मसानी बैराज पर जयपुर की ओर 2 लाइनें और बनाने का टेंडर खोल दिया जाएगा। मसानी ब्रिज पर दो लाइन अतिरिक्त बनने के बाद जयपुर की ओर लगने वाले जाम से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बावल चौक जिसको बनीपुर चौक भी कहा जाता है उसका टेंडर लगा दिया गया है ,  15 सितंबर को टेंडर ओपन होने जा रहा है। राव ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी जल्दी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

राव ने बताया कि बावल चौक के साथ बिलासपुर चौक फ्लाईओवर व मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर का टेंडर भी 15 सितंबर को ओपन कर दिया जाएगा। राव ने कहा कि टेंडर जारी होने के बाद  इन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली – जयपुर नेशनल हाईवे पर यातायात का काफी दबाव पिछले वर्षों से है। अनेकों बार सड़क दुर्घटनाएं भी लोगों के जीवन को छीन रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों से बावल चौक फ्लाईओवर, कापड़ीवास व धारूहेड़ा बाईपास बनाने की मांग को लेकर लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के संपर्क में थे और अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि इन योजनाओं पर काम शुरू किया जाए।  राव ने कहा कि इन योजनाओं के सिरे चढ़ने के बाद यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।