रेवाड़ी, 11 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न गांवों में बालिका दिवस मनाया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना, ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। साथ ही दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असामानताओं को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में श्लोगन, पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं को सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर आज एक वर्ष तक की बच्चियों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर दसवीं व बारहवीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली लड़कियों को भी सम्मानित किया गया।