फिदेड़ी जेल से भगाने वाला आठवां कैदी काबू , बाकि अभी भी फरार , कोविड स्पेशल जेल से 13 कैदी 9 मई को फरार हो गए थे I /
थाना सदर रेवाडी पुलिस ने सीआईए रेवाडी के सहयोग से फिदेडी जेल मे बने कोविड सैन्टर से भागे कैदियो के मामले मे कार्यवाही करते हुए आठवें कैदी को गिरफतार कर लिया है। काबू किए गए कैदी की पहचान नारनौल के शेखपुरा निवासी दीपक के रुप मे हुई है। जांचकर्ता उपनिरीक्षक यशंवत सिंह ने बताया की गत 08/09 मई की रात को जिला रेवाडी मे फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से कुल 13 कैदी लोहे का दरवाजा काटकर कपडे की रस्सी बनाकर जेल कि छत पर चढकर जेल के पिछे से कुदकर फरार हो गए थे।
कैदीयो के भागने कि सुचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मोके पर पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक जेल रेवाडी कि शिकायत पर थाना सदर रेवाडी मे मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान स्वंय पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदियो को काबू करने के लिए अलग अलग टिमे गठित की थी। मामले मे थाना सदर रेवाडी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भागे गए कुल 7 कैदियो को पहले ही काबू कर लिया था । मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सीआईए रेवाडी पुलिस के सहयोग से थाना सदर रेवाडी पुलिस ने आठंवे आरोपी दिपक पुत्र पुर्ण चन्द सैनी निवासी शेखपुरा नारनोल जिला महेन्द्रगढ को आज गिरफतार कर लिया है।