Home शिक्षा फ़िट इंडिया मुहिम के साथ दौड़े आईजीयू के स्वयंसेवक

फ़िट इंडिया मुहिम के साथ दौड़े आईजीयू के स्वयंसेवक

64
0

फ़िट इंडिया मुहिम के साथ दौड़े आईजीयू के स्वयंसेवक

भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए फ़िट इंडिया अभियान के तहत शनिवार को इन्दिरा गांधी विश्विधालय मीरपुर कीं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रो० एसके ग़क्खड इस कार्यक्रम में मुख्यातिथी रहें । कुलपति प्रो सुरेंद्र गक्खड़ ने 175 एनएसएस वॉलिंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विश्वविद्यालय कैंपस से आरंभ होकर गांव तुर्कीयावास तक चली इस 2.5 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में कुलपति स्वयं भी 750 मीटर तक दौड़े। शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ के सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हम सब आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। बीते 75 वर्षों में भारतवर्ष ने बहुत तरक्की की हैं और अब हमें आगे और भी तरक़्क़ी करनी हैं।

प्रो० एसके ग़क्खड ने कहा की भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और किसी भी कार्य को करने के लिए हमारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो० विजय अरोड़ा ने सभी छात्रों को अमृत महोत्सव की शुभकामनाए देते हुए कहाँ कीं देश के प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की हैं की हमें प्रत्येक दिन शारीरिक अभ्यास करना चाहिए।आईजीयू की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समव्यक डॉ० करण सिंह ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा “फ़िटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़” इस मूलमंत्र को सभी युवा अपने जीवन में उतारे।

उन्होंने कहाँ की एक स्वस्थ व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिए क्षमता रखता हैं।उन्होंने कहाँ की हमारे युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी इस मुहिम को हम सब को मिलकर आगे बढाना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीरा,डॉ० राजेन्द्र,डॉ० भारती एवं सुशान्त यादव के साथ राष्ट्रीय स्तर कैम्पर योगेश चौधरी,राकेश सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।