कुछ आसान तरीके अपनाकर आप अपनी पुरानी मोटरसाइकिल के माइलेज को ही काफी हद तक बढ़ा सकते है । ऐसा करने के लिए आपको मैकेनिक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही आपको अपनी मोटरसाइकिल के लिए कोई नया पार्ट खरीदना पड़ेगा । अगर कुछ करना है तो वो सिर्फ ये हैं कि आपको बाइक चलाने के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी हैं और बस इन्हीं से आप माइलेज बढ़ा सकते हैं ।
- बाइक पर ट्रिपलिंग करना इंजन पर दबाव पड़ने की सबसे बड़ी वजह है। जब भी आप ट्रिपलिंग करके बाइक चलाते हैं तो इससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है नतीजतन बाइक ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करने लगती है और आपको बार-बार फ्यूल रिफलिंग करवानी पड़ती है। ऐसे में ट्रिपलिंग से बचना चाहिए।
- हैवी एक्सेसरीज भी बाइक के इंजन पर दबाव डालती हैं। ऐसे में इंजन पर दबाव पड़ने लगता है और बाइक का माइलेज कम हो जाता है। ऐसे में आपको सिर्फ कंपनी फिटेड एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- इंजन ऑयल जितना नया होगा आपकी बाइक का इंजन उतना आराम से काम करता है। ये ऑयल इंजन को गर्म होने से बचाता है और बाइक सीमित मात्रा में ही पेट्रोल का इस्तेमाल करती है।