Home राष्ट्रीय पीएससी नाहड़ से लावारिस हालत में मिली तीन साल की बच्ची

पीएससी नाहड़ से लावारिस हालत में मिली तीन साल की बच्ची

66
0

पीएससी नाहड़ से लावारिस हालत में मिली तीन साल की बच्ची

पीएचसी नाहड़ से एक तीन वर्ष की बच्ची एक्सीडेंट केस में लावारिस हालत में मिली है, जिसका नाम निक्कु है। बच्ची को उपचार के बाद नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में लाया गया यहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया था। इलाज के उपरांत बच्ची जिला बाल संरक्षण समिति रेवाड़ी की देखरेख में दत्तक गृह रेवाड़ी-आस्था कुंज में रह रही है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने अपील की है कि उक्त बच्ची जिस किसी की भी हो या उसके बारे में जानकारी हो तो वह उसे जिला बाल संरक्षण ईकाई कमरा नम्बर 6 और 8, रेडक्रास भवन, नजदीक अम्बेडकर चौक रेवाड़ी या दूरभाष न-01274-221852 या उनके मोबाइल नंबर 9992080512 पर संपर्क करके ले जा सकता या सूचित कर सकता है। उन्होंने बताया कि बेसहारा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाना हम सभी का दायित्व व जिम्मेदारी है।