युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत आने वाले नेहरू युवा केंद्रों के माध्यम से देशभर के सभी जिलों में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव से प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित कर देश को प्लास्टिक मुक्त करना है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी विभाग इस अभियान के तहत आपसी तालमेल से कार्य करें और बढ़चढ़ कर आगे आए और लोगों को जागरूक करते हुए देश का प्लास्टिक मुक्त व सुंदर बनाने में अपना सहयोग करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। केंद्र व राज्य सरकार महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत्त है।
जिला युवा समन्वयक मोनिका नांदल ने बताया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज गांव सांगवाड़ी में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर युवा क्लब के सदस्यों व गांव के बच्चों ने गांव की चौपाल की सफाई की व सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित किया।