Home रेवाड़ी नामी तेल ऑयल मील के मालिक की बुजुर्ग माँ के साथ धोखाधड़ी,अज्ञात...

नामी तेल ऑयल मील के मालिक की बुजुर्ग माँ के साथ धोखाधड़ी,अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

81
0

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी शहर की नामी तेल ऑयल मील के मालिक मोहल्ला खासापुरा निवासी संजीव कुमार गुप्ता की बुजुर्ग माँ कमला देवी (80) घर में पूजा कर सूर्य देव के जल चढ़ाने के लिए घर के बाहर आई थी. तभी एक अनजान शख्स स्कूटी पर सवार होकर आया और कमला देवी को कहा कि उसे उनके बेटे संजीव कुमार ने भेजा है और कहा कि मेरी मां को स्कूटी पर बैठाकर सुनार की दुकान पर ले आओ.

 

उस अंजान व्यक्ति की बात पर विश्वास करके बुजुर्ग महिला उसकी स्कूटी पर बैठ गई.तभी रास्ते में उस शख्स ने स्कूटी रोक कर कमला देवी की गले में पहनी सोने की चैन व हाथ में पहनी हुई दो सोने की चुड़िया यह कहकर उतरवा ली की इनके डिजाइन व साईज के अनुसार बनवानी है. आप यही रूको मैं दुकानदार को दिखा कर आता हूं. काफी इंतजार के बाद स्कूटी चालक वापस नहीं आया.काफी देर तक बुजुर्ग महिला ने इंतजार किया, लेकिन युवक नहीं लौटा तो वह वापस घर आ गई.

 

इसके बाद अपने बेटे संजीव कुमार को इसके बारे में फोन कर बताया. अपनी मां की बात सुनकर संजीव के होश उड़ गए. उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने भी कई जगह से सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है. जिसमें एक शख्स स्कूटी पर हेल्मेट पहने जाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन उसकी स्कूटी का नंबर सही से नजर नहीं आ रहा. सिटी पुलिस ने संजीव गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.