Home पुलिस नशीला पदार्थ व अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

नशीला पदार्थ व अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

69
0

नशीला पदार्थ व अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना रामपुरा के अन्तर्गत स्थित भाड़ावास गांव पुलिस चौकी ने नशीला पदार्थ व अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 122 ग्रांम गांजा, 05 ग्रांम स्मैक तथा 23 बोतल व 1 अध्धा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गांव बधराणा निवासी अजित उर्फ भल्ला के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की पुलिस को सुचना मिली की अजीत उर्फ बल्ला निवासी बधराणा नशीला पदार्थ गान्जा, स्मैक बैगरा बेचने का धन्धा करता है जो आज भी अपने गांव में अपने प्लाट के सामने बधराना से प्रागपुरा रोड पर अपने हाथ में थैली लेकर गान्जा, स्मैक बेचने के लिये लेकर बैठा हुआ है जिसकी बांई आँख पर चोट लगी हुई है।

पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह पहुंचे तो वहां पर एक शक्स दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने कि कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उस सख्स को शक के आधार पर काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अजीत उर्फ बल्ला निवासी बधराना थाना रामपुरा बताया तथा उसके हाथ मे ली हुई थैली को नियमानुसार चैक किया तो उसमे कुल 122 ग्रांम गांजा तथा 05 ग्रांम स्मैक बरामद हुई ।

उसी दौरान उस शक्स से पुछताछ कि गई तो उसने अपने प्लाट मे रखी हुई 23 बोतल व 1 अध्धा अवैध शराब भी बरामद कराई । पुलिस ने बरामद शुदा गांजा , स्मैक  तथा अवैध शराब को कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी अजित उर्फ भल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।