थाना शहर रेवाड़ी के अन्तर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 18 मिली ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ जिला के कनीना के वार्ड न. 8 निवासी निरंजन के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की पुलिस को रविवार को गस्त के दौरान सुचना मिली की निरंजन निवासी वार्ड न0 8 कनीना नशीला पदार्थ स्मैक बेचने व लाने का काम करता है व आज भी नई आबादी रेवाड़ी से स्मैक खरीदकर ला रहा है जिसने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है तथा चेहरे पर हल्की दाढी है।
पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके मिली सुचना अनुसार बताई जगह पर पहुंचे तो नई आबादी मे गली मे एक नौजवान लड़का आता हुआ दिखाई दिया तथा वह शक्स पुलिस पार्टी को देखकर भागने कि कोशिश करने लगा तब पुलिस ने शक के आधार पर उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम निरंजन निवासी वार्ड न0 8 कनीना जिला महेन्द्रगढ बताया। उसके बाद युवक कि नियमानुसार तलाशी ली तो उसके पास कुल 18 मिली ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई । पुलिस ने बरामद शुदा स्मैक को कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।