Home रेवाड़ी नवीन सैनी बने सैनी सभा रेवाड़ी के प्रधान,प्रधान सहित कार्यकारणी पदों पर...

नवीन सैनी बने सैनी सभा रेवाड़ी के प्रधान,प्रधान सहित कार्यकारणी पदों पर चेतराम सैनी पक्ष की जीत

75
0

सैनी सभा रेवाड़ी के प्रधान पद के लिये समाज के दो पक्षों में पिछले कई दिनों से घमासान मचा था. लेकिन आज हुए सैनी सभा के प्रधान पद सहित कार्यकारणी के चुनावों में चेतराम सैनी पक्ष ने जीत दर्ज की है. चेतराम सैनी पक्ष से नवीन सैनी प्रधान बने है.
जैसे ही चुनाव अधिकारी ने चेतराम सैनी के पक्ष में जीत का एलान किया …वैसे ही ढोल नगाडो के साथ जीत का जश्न शुरू हो गया .

IMG 20220719 181843 346
जीत के बाद जश्न मनाते हुए

आपको बता दें कि 10 जुलाई को सैनी सभा रेवाड़ी के 45 कॉलेजियम सदस्य को लेकर चुनाव हुआ था. जिस चुनाव में साफ़ हो गया था कि चेतराम सैनी पक्ष ने जीत दर्ज की है. लेकिन प्रधान पद सहित कार्यकारणी के लिए चुनाव 19 तारीख को तय किये गए. इस बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी की. सैनीराम सैनी ने तो दुसरे पक्ष पर कोलेजियम सदस्यों की खरीदफरोख्त का भी आरोप लगाया था.

चेतराम पक्ष ने 24 मतों के साथ जीत दर्ज की
आज सैनी सभा रेवाड़ी के प्रधान , उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव था. इस चुनाव में चेतराम टीम के नवीन सैनी और शशि सैनी टीम के हरिसिंह सैनी के बीच प्रधान पद के लिए मुकाबला था ।