Home रेवाड़ी नंबरदार, चौकीदार, पटवारी व ग्राम सचिव गांवो में घटित घटना की दें...

नंबरदार, चौकीदार, पटवारी व ग्राम सचिव गांवो में घटित घटना की दें तुरंत सूचना: डीसी

70
0

नंबरदार, चौकीदार, पटवारी व ग्राम सचिव गांवो में घटित घटना की दें तुरंत सूचना: डीसी

नंबरदार, चौकीदार, पटवारी व ग्राम सचिव गांवो में घटित घटना की दें तुरंत सूचना: डीसी

रेवाड़ी, 11 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने उपमंडल अधिकारियों, डीडीपीओ व जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में कार्यरत ग्राम सचिवों, पटवारी, नंबरदार व चौकीदार गांवों में होने वाली घटना, दुर्घटनाओं की सूचना तुरंत जिला प्रशासन दें। उन्होंने कहा कि पटवारी गांवों में होने वाली घटना को रोज नामचे में दर्ज करें। ग्राम के नंबरदार व चौकीदार गांव में कोई ऐसी घटना व दुर्घटना होती है तो इस बारे ग्राम सचिव, पटवारी व तहसीलदार को तुरंत अवगत कराएं ताकि जिला प्रशासन तुंरत आगामी कार्यवाही कर सकें