Home पुलिस दोहरे हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

123
0

दोहरे हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

08 जून 2020 को शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित मोड़ावाली के निकट हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में शामिल एक और आरोपी को सीआइए रेवाड़ी ने गिरफ्तार किया है। वारदात के बार से आरोपित लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के मऊ निवासी यशपाल उर्फ सरपंच के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस अब तक हत्यारोपियों को शरण देने वालों सहित कुल चौदह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

सीआईए इंचार्ज सत्येन्द्र ने बताया कि 8 जून को गुर्जरवाड़ा निवासी अमित व गोविंद की मोडावाली के निकट गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों का एक साथी विकास उर्फ लंबू बच निकलने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने न्यू आदर्श नगर निवासी हरकेश व मनीष सहित अन्य आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया था।हत्या की वारदात में आरोपियों का साथ देने वाली वैशाली को कुछ दिन बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके अतिरिक्त राजस्थान व उत्तर प्रदेश में हत्यारोपियों को पनाह देने वालों सहित तेरह और आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दोहरे हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी यशपाल उर्फ सरपंच को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर गैंगवार, हत्या व हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी इन्हीं मामलों में भोंडसी जेल में बंद था। आरोपी ने हत्या की वारदात के लिए अन्य आरोपियों को एक पिस्टल व दो कट्टे तथा कारतुस उपलब्ध करवाए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत से तीन दिन का रिमांड लिया है।