Home रेवाड़ी दिनदहाड़े कार में सवार दो युवकों की गोलियों मारकर हत्या

दिनदहाड़े कार में सवार दो युवकों की गोलियों मारकर हत्या

75
0

दिनदहाड़े कार में सवार दो युवकों की गोलियों मारकर हत्या

रेवाड़ी के कोसली बस स्टैंड के पास गुरूवार दोपहर को कार में सवार दो युवकों की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी . और मौके से फरार हो गए . आपको बता दें कि बीती रात भी रेवाड़ी बाजार में एक युवक की चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने की वारदात हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक गांव भाकली निवासी यशदेव उर्फ ईशु और अक्षय उर्फ बादशाह बृहस्पतिवार की दोपहर को कोसली के बस स्टैंड के पास कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान पैदल आए दो बदमाशों ने कार में बैठे ईशु और अक्षय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घायल होने के बावजूद दोनों युवकों ने कार से निकलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए फिर से उन्हें गोली मार दी । सिर और छाती में गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बदमाश पैदल ही फरार हो गए। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों की अस्पताल पहुँचे से पहले ही मौत हो गई.

दिनदहाड़े कार में सवार दो युवकों की गोलियों मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक भाकली निवासी यशदेव और अक्षय पर 25 अगस्त को भी रंजिश के चलते बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। उस समय गोली यशदेव को छूते हुए निकल गई थी और बदमाश मौके से फरार हो गए थे। कोसली पुलिस ने सात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।

चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि उनमें से तीन आरोपित फरार चल रहे है। फरार आरोपितो पर ही दोनों की हत्या करने का संदेह है। कोसली थाना पुलिस और अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) रेवाड़ी की टीम आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। फिलहाल बदमाशों का पता नही लग पाया है।