Home हरियाणा तीर्थ यात्रियों के लिए 7 नवंबर को जाएगी पर्यटन ट्रेन

तीर्थ यात्रियों के लिए 7 नवंबर को जाएगी पर्यटन ट्रेन

70
0

तीर्थ यात्रियों के लिए 7 नवंबर को जाएगी पर्यटन ट्रेन

IRCTC द्वारा 7 नवंबर को चलाई जा रही पर्यटन ट्रेन एनजेडटीटी-11 से यात्री प्रमुख तीर्थ और पर्यटक स्थलों तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेंगे। वहीं, आईआरसीटीसी ने इस टूर को 9 दिन का कर दिया है।

ट्रेन में 8 रातों और 9 दिनों के लिए स्लीपर श्रेणी में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को 8505 रुपये और तृतीय एसी श्रेणी में सफर करने के लिए 14,175 रुपये चुकाने होंगे। पहले 11 रात और 12 दिन के टूर पैकेज में ट्रेन का सफर पूरा होना था। इसमें प्रति यात्री स्लीपर क्लास श्रेणी का किराया 11,340 रुपये और तृतीय एसी कोच में सफर के लिए 18,900 रुपये निर्धारित किया था।

कहाँ-कहाँ जाएगी ट्रेन

तीर्थ यात्रा ट्रेन से यात्री ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर सहित सोमनाथ ज्योर्तिलिंग और द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करेंगे। वहीं, यात्री वडोदरा सहित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को भी देख पाएंगे।

कहाँ से होगी ट्रेन रवाना

IRCTC की पर्यटन ट्रेन 7 नवंबर को पठानकोट रेलवे स्टेशन से रात 9 बजे रवाना होगी। टिकट बुक करवाने वाले यात्री बटाला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। वापसी में भी इन्हीं स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा। इस तीर्थ यात्रा ट्रेन पैकेज में धर्मशाला या होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को तीनों समय का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा बसों से स्थानीय पर्यटक स्थलों के भ्रमण की भी सुविधा दी जाएगी।

ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है, अब ट्रेन गोवा नहीं जाएगी। ट्रेन 4 ज्योर्तिलिंग सहित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराएगी। ट्रेन पैकेज अब 12 दिन की जगह 9 दिन का होगा। किराया भी कम किया गया है। -एमपीएस राघव, क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी