रेवाड़ी के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में डेढ़ माह बाद पुलिस ने कंपनी कर्मचारी की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर वारदात से पर्दा उठाते हुए कहा है कि कर्मचारी से लूटपाट की गई । जब कर्मचारी ने विरोध किया तो बदमाशो ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया । जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद जैसे ही औद्योगिक इकाइयां चालू हुई तो यूपी के फिरोजाबाद निवासी संदीप वापिस धारूहेड़ा आया था । 8 जून की रात वो धारूहेड़ा बस स्टैंड से उतरकर धारूहेड़ा की सैनिक कालोनी में किराए पर लिए हुए रूम पर जा रहा था । तभी रास्ते में आनंदम सोसायटी के पास बदमाशो ने संदीप का रास्ता रोक लिया और उसका मोबाइल और 2500 रुपये छीन लिये । संदीप ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशो ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर घायल कर दिया था । जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए और सुबह स्थानीय निवासियों ने घायल को पड़ा देख पुलिस क्या सूचना दी । जहां अस्पताल में घायल संदीप की मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज तफ्तीश शुरू की । जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन के सहारे पुलिस हत्यारों तक जा पहुँची । इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश निवासी एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था। लेेेइन
लेकिन वारदात के सूत्रधार एमपी के दतिया निवासी विशाल उर्फ मालतू को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी गुरुग्राम के कासन में किराए के मकान पर रह रहा था । जिसने हो सकता है ओर भी वारदात को अंजाम दिया हो । ऐसे में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसकी साथ ओर कौन वारदात में शामिल थे और पहले ओर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है ।