Home स्वास्थ्य डेंगू का डंक: दादी –पोती की मौत, स्वस्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों...

डेंगू का डंक: दादी –पोती की मौत, स्वस्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों के लिए सैम्पल्स

76
0

डेंगू का डंक: दादी –पोती की मौत, स्वस्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों के लिए सैम्पल्स

रेवाड़ी में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले के गाँव प्राणपूरा की 13 साल की बच्ची की डेंगू के लक्ष्ण के चलते 5 अक्टूबर को मौत हो गई. जिसके 5 दिन बाद दादी की भी मौत हो गई. अंदेशा लगाया जा रहा है कि दादी की मौत भी डेंगू के कारण हुई है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की मेडिकल रिपोर्ट अस्पताल से मांगी हैं। बता दें कि जिले में सरकारी रिकॉर्ड में अभी तक 31 से ज्यादा डेंगू के केस कन्फर्म हो चुके हैं। जबकि बड़ी संख्या में ऐसे मरीज है, जिन्हें डेंगू होकर ठीक भी हो गया, लेकिन उनका रिकॉर्ड में नाम दर्ज नहीं हुआ।

 

रेवाड़ी के गांव प्राणपुरा निवासी 13 वर्षीय बच्ची को तेज बुखार होने के साथ ही डेंगू के अन्य लक्षण थे। परिजनों ने उसे गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 5 अक्टूबर को बच्ची की मौत भी हो गई। इसी प्रकार बच्ची की 72 वर्षीय दादी को भी जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 अक्टूबर को उनकी भी मौत हो गई। गांव के सरपंच ईश्वर के अनुसार बच्ची की मौत डेंगू से ही हुई इसकी पुष्टि हो चुकी है। गांव प्राणपुरा में डेंगू से मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और 50 लोगों के सैंपल लिए। इसके अलावा मृतक बच्ची के परिजनों के सैंपल लेकर भी नागरिक अस्पताल में जांच के लिए भिजवाए गए।

source: bhaskar