Home शिक्षा डीसी ने नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों से की मुलाकात

डीसी ने नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों से की मुलाकात

89
0

डीसी ने नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों से की मुलाकात

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में नीट परीक्षा में चयनित हुए विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

डीसी ने कहा कि रेवाड़ी जिला में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उनका मार्गदर्शन कर हौसला बढ़ाने की। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी के विद्यार्थी मेडिकल तथा नान-मेडिकल संकाय से जेईई व एनईईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सफलता का परचम लहरा रहे हैं, जो जिला के लिए गौरव एवं गर्व की बात है।

 

डीसी यशेन्द्र सिंह ने पीसीआई रेवाड़ी के अनिल भारद्वाज को विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास बहुत ही सार्थक रहे हैं और इस प्रकार लग्न और मेहनत से बच्चों को मार्गदर्शन मिलता रहा तो आने वाले वर्ष में सफल बच्चों की संख्या और अधिक होगी और यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी।