Home हरियाणा डिमांड के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा जिला प्रशासन

डिमांड के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा जिला प्रशासन

67
0

डिमांड के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा जिला प्रशासन

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो। जिला प्रशासन रेवाड़ी में खाद की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रहा है।

किसानों के लिए एसएसपी और एनपीके भी अच्छा विकल्प

उन्होंने उन्होंने किसानों से महंगे उर्वरकों की बजाए सरसों के लिए सिंगल सुपर फासफेट (एसएसपी) खाद का इस्तेमाल करने की सलाह दी। सरसों की बुआई के एस एसपी सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि उसमें फासफोरस के अलावा सल्फर तत्व भी होता है। गेंहू की बुआई में एनपीके खाद का प्रयोग करें, इसमें तीन मुख्य तत्वों की मात्रा होती है और पैदावार भी अच्छी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को सरसों की बुआई के समय एसएसपी खाद प्रयोग करने के लिए जागरूक करे क्योंकि यह सरसों की खेती के लिए लाभकारी है।

किसानों को न होने दी जाए परेशानी

उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में कृषि योग्य भूमि के हिसाब से किसानों को अगामी फसलों की बुआई के लिए खाद वितरित किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन न हो। सरसों की बुआई के लिए डिमांड के हिसाब से खाद उपलब्ध करवाकर सही वितरित किया जाए ताकि सरसों की बुआई समय पर की जा सके ।

डिमांड के साथ बढ़ रही आपूर्ति

उन्होंने कहा कि अगामी गेंहू फसल की बुआई को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर खाद का डाटा तैयार किया जाए कि जिला में खाद की कितनी जरूरत है और उसी हिसाब से खाद को वितरित किया जाए। उन्होंने बताया कि सरसो व गेंहू की फसलों की बुआई के लिए और अधिक डी.ए.पी खाद की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। अगामी रबी फसलों की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।