Home पुलिस डायल 112 आम जन की मदद करने में कर रही है सराहनीय...

डायल 112 आम जन की मदद करने में कर रही है सराहनीय कार्य

70
0

डायल 112 आम जन की मदद करने में कर रही है सराहनीय कार्य

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशानुसार जिला रेवाड़ी में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल डायल 112 अपराधों को रोकने व आम जन की मदद करने में बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है।

इसी कड़ी में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 567 डायल 112 की ड्यूटी के दौरान आज एक राहगीर ने सूचना दी थी कि गांव परखोत्तमपुर के निकट एक पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी है और घायल हालत में पड़ा हुआ है। हादसे में गांव गाजी गोपालपुर निवासी संदीप कुमार घायल हो गया था। सूचना पाकर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 567 पर तैनात ईएएसआई सीताराम और ईएचसी बिजेंद्र कुमार की टीम ने तत्परता दिखाते हुए परखोत्तमपुर पहुंचे।

वहाँ एक मोटरसाईकिल गिरी हुई थी तथा एक युवक घायल अवस्था में पड़ा था। घायल को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करने के लिए रेवाड़ी स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने पर घायल संदीप की जान बच गई। ईआरवी द्वारा समय पर अस्पताल पहुँचाने पर संदीप व उसक परिजनों ने ईआरवी टीम का धन्यवाद किया तथा कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा डायल 112 प्रोजेक्ट आम लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है।