कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में झज्जर के गांव पाटौदा खेड़ा में होने वाला शहीदी दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। इस समारोह में दक्षिण हरियाणा ही नहीं अपितु प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग पहुंचकर अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कोसली विधानसभा क्षेत्र के खंड जाटूसाना, डहीना एवं नाहड़ के पूर्व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को विभिन्न प्रभार भी सौंपे।
लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 23 सितंबर का दिन इस क्षेत्र के लिए बहुत ही मायने रखता है। इलाके के अमर शहीद राव तुलाराम के नेतृत्व में अहीरवाल क्षेत्र के लोगों ने भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों की कुर्बानियां दी। उसी वीर शहीद राव तुलाराम को श्रद्धांजलि देने के लिए 23 सितंबर के दिन पूरा अहीरवाल उमड़ पड़ता है।
इस बार यह समारोह झज्जर जिले के पाटौदा खेड़ा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे।उन्होंने कहा कि यह समारोह विरोधी पार्टियों को आइना दिखाने का भी कार्य करेगा।
कोसली विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार शहीदों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। गत दिनों भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस समारोह को लेकर जिस भी कार्यकर्ता को जो जिम्मेवारी सौंपी जाए, उसमे कोई कोताही न बरते।