Home शिक्षा जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू,ऑनलाईन आवेदन करने...

जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू,ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

91
0

जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू,ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है।जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य ललित कालड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभिभावकों के पुत्र अथवा पुत्रियां वर्ष 2020-21 में 5वीं कक्षा में अध्ययनरत्त हैं, वे सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में आवेदन हेतु योग्य हैं। उन्होंने बताया कि छात्र या छात्रा की आयु एक मई 2008 से लेकर 30 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं किसी भी साइबर कैफे पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए एक फार्म भरकर अपलोड करवाना होगा जो वेबसाइट पर उपलब्ध है।   उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय नैचाना में 01284-262230 पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है।