रेवाड़ी: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मित्तल की अध्यक्षता में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी वर्षा जैन की देखरेख में आज जिला न्यायालय परिसर रेवाडी से कानूनी जागरूकता अभियान के तहत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मित्तल द्वारा मोबाईल लीगल ऐड वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर दिनेश कुमार मितल ने बताया कि यह मोबाईल वैन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देगी। मितल ने बताया कि समाज के पीडि़त लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी से कानुनी सहायता प्राप्त कर सकते है और उनके यहां से सरकार द्वारा अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील मिल सकता है।
इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रेवाडी हरबीर सिहं दहिया, माननीया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाडी कंचन माही, पैनल अधिवक्ता राजेश कसाना, मोनिका व अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।