थाना धारूहेड़ा पुलिस ने घर मे घुसकर एक मोबाईल फोन व 5-5 रुपए के सिक्के चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धारूहेड़ा के रामजस नगर कालोनी ननंदरामपुर बास रोड़ निवासी गौरव के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि अतर सिंह पुत्र मातादिन निवासी सोनेलखपुरा जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश शिवनगर गली न. 1 नंदरामपुरा बास रोड धारुहेडा मे रिंकू के मकान मे किराए पर रहता है। दिनांक 10/11 अक्तूबर को अतरसिंह के घर मे से एक मोबाईल फोन व 5-5 रुपए के सिक्के चोरी होने पर अतरसिंह कि शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।
जांच मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी गौरव निवासी रामजस नगर कालोनी नन्दराम बास रोड़ धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है।