Home शिक्षा ग्राम सुरक्षा योजना के तहत हर महीने 1411 rs जमा करके कमाए...

ग्राम सुरक्षा योजना के तहत हर महीने 1411 rs जमा करके कमाए 35 लाख रुपये

67
0

ग्राम सुरक्षा योजना के तहत हर महीने 1411 rs जमा करके कमाए 35 लाख रुपये

इंडियन पोस्ट की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है। इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के बाद आप बिना जोखिम लिए एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। भारत में कई लोग ग्राम सुरक्षा योजना को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

इस स्कीम के लिए आयु 19 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। इस स्कीम में 10,000 से लेकर 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। इसका प्रीमियम आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भर सकते हैं। प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी।इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं। हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है। इस स्कीम के तहत यदि आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा।

अगर आप 58 साल के लिए इसे खरीदते हैं तो प्रीमियम की रकम 1463 रुपये मासिक अदा करनी होगी। इसके अलावा 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये मासिक प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपये मिलेंगे। 58 साल पूरे होने पर उसको 33.40 लाख रुपये और 60 साल होने  पर 34.60 लाख का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। ऐसे में ये स्कीम आपकी वृद्धावस्था में काफी मददगार साबित होने वाली है। ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है। वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो ये राशि व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को मिलती है।