थाना माडल टाऊन रेवाड़ी पुलिस ने गाड़ी चालक व हैल्पर द्वारा मिलीभगत करके गाड़ी से तेल चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक चालक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव नावदी रामपुरा निवासी संतलाल के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता राजीव निवासी माडल टाऊन रेवाड़ी ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की मेरी गाड़ी पर चालक सन्तलाल व हैलपर कपिल लगाया हुआ है। 08 अक्टूबर को सुबह 8.00 बजे कृष्णा नगर के पास सन्तलाल चालक, कपिल हैल्पर तथा एक अन्य लड़के कपिल के साथ मिलकर गाड़ी से डीजल चोरी कर रहे थे। तब मै वहां पर गया तो वे वहां से भाग गए।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को मामले मे सलिंप्त एक चालक आरोपी सन्तलाल निवासी नावदी रामपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।