Home राष्ट्रीय खुशखबरी: अब लंबी दूरी की दुरंतो एक्सप्रेस में लगेंगी नान एसी चेयर...

खुशखबरी: अब लंबी दूरी की दुरंतो एक्सप्रेस में लगेंगी नान एसी चेयर कार

72
0

खुशखबरी: अब लंबी दूरी की दुरंतो एक्सप्रेस में लगेंगी नान एसी चेयर कार

लंबी दूरी की दुरंतो एक्सप्रेस में अब नान एसी चेयर कार में भी सामान्य श्रेणी के यात्री सफर कर सकेंगे। एक हजार किलोमीटर (किमी) से अधिक का किराया अभी तक दुरंतो का तय नहीं था, लेकिन रेलवे अब इसके लिए भी किराए की सूची जारी कर दी है।

एक हजार किलोमीटर से अधिक का किराया तय, सूची जारी

लंबे रूट पर दौडऩे वाली जिन दुरंतो में स्लीपर का डिब्बा है उनमें ही डिमांड के मुताबिक नान एसी चेयर कार लगाया जाएगा। हालांकि एक हजार किमी से कम दूरी पर भी नान एसी चेयर कार का डिब्बा लगाया जाएगा। ये डिब्बे कितने लगाए जाएंगे इसका निर्णय संबंधित जोन करेगा।

दिल्ली से पटना तक का किराया

नई दिल्ली से पटना जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के किराए की बात करें तो नान एसी चेयर कार के 998 किमी के 339 रुपये लगेंगे। स्लीपर क्लास में यह किराया 511 रुपये, थर्ड एसी में 1373 रुपये, सेकेंड एसी में 2556 रुपये और फस्र्ट एसी में किराया 3346 रुपये हो जाएगा। इसी प्रकार दिल्ली से हावड़ा 1529 किमी के बीच दौड़ रही दुरंतो का किराया नान एसी चेयर कार का 459 रुपये तय किया गया है।

1526 से 1550 किमी तक का किराया 459 रुपये ही होगा। इसी ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 681 रुपये, थर्ड एसी का 1798 रुपये, सेकेंड एसी का 2581 रुपये, फर्स्‍ट एसी का 4434 रुपये है।

https://www.jagran.com/haryana/panipat-good-news-for-rail-passengers-and-now-non-ac-chair-car-in-long-distance-duronto-express-21984712.html

किराया

किलोमीटर            नान एसी चेयर कार किराया

991 से 1000 –       339 रुपये

  • 1001 से 1025-      346 रुपये
  • 1476 से 1500-      446 रुपये
  • 1501 से 1525-      453 रुपये
  • 1976 से 2000-      558 रुपये
  • 2001 से 2025-      562 रुपये
  • 2026 से 2050-      564 रुपये
  • 2476 से 2500-     630 रुपये
  • 2501 से 2550-     640 रुपये
  • 2951 से 3000-     704 रुपये
  • 3001 से 3050-     714 रुपये
  • 3451 से 3500-     782 रुपये
  • 3501 से 3550-     790 रुपये
  • 3951 से 4000-     866 रुपये
  • 4051 से 4100-     870 रुपये
  • 4451 से 4500-    932 रुपये
  • 4501 से 4550-    947 रुपये
  • 4901 से 4950 –   998 रुपये
  • 4951 से 5000 –  1006 रुपये