Home स्वास्थ्य कोरोना के टैस्ट कराने वालों को रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा...

कोरोना के टैस्ट कराने वालों को रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार

67
0

कोरोना के टैस्ट कराने वालों को रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रेवाड़ी, 22 जुलाई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना के टैस्ट कराने वाले लोगों को उनकी रिपोर्ट संबंधित मैडिकल ऑफिसर व लिंक https://gmdahrheal.in/checkreport/  के माध्यम के अलावा व्हट्सअप पर भी दें, ताकि टैस्ट कराने वाले लोगों को अपनी रिपोर्ट के लिए परेशान न होना पड़े।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए तथा सही ढग़ से कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में इस समय दो डेडिकेट कोविड केयर सैंटर बनाए गए है जिसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में महिलाओं के लिए खरखड़ा कॉलेज में पुरूषों के लिए बनाया गया है। इन केन्द्रों में सफाई व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पॉजिटिव केस की हालत ठीक नहीं है तो उसे समय रहते हुए रेफर करें। उन्होंने बताया कि कोई भी केस पॉजिटिव पाया जाता है तो उससे घृणा न करें, उसे आईसोलेशन में रखकर उसकी देखभाल करें।
गौरतलब है कि जिला कोविड मैनेजमेंट टीमों का गठन किया गया है, जो मॉनिटरिंग व देखभाल का कार्य कर रही है कोविड मैनेजमेंट टीम के ओवरऑल इंचार्ज एडीसी रेवाड़ी राहुल हुड्ïडा है। चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, प्राईवेट अस्पताल में बेड प्रबंधन, वेंटिलेटर्स प्रबंधन, आईसीयू मैकरो प्रबंधन, जरूरत के अनुसार प्राईवेट अस्पतालों में बैड प्रबंधन, विभिन्न सुविधाओं के लिए साईट का चयन करने आदि के लिए एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एमई नप रेवाड़ी अजय सिक्का व एसएमओ डा. अशोक रंगा की टीम बनाई गई है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग व इसके अपडेशन, रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा पीएचसी की मॉनिटरिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग थ्रू आर आर टी, कॉन्टैक्ट ट्रैंसिंग के लिए आर आर टी को जरूरत के अनुसार इक्वेपमेट उपलब्ध कराना, कांटेक्ट ट्रेसिंग डाटा कंपाईलेशन, हाई रिस्क सैंपलिंग, पोर्टल पर कांटेक्ट टे्रसिंग डाटा अपडेट करने आदि के लिए एसपी रेवाड़ी नाजनीन भसीन, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, डीटीपी रेवाड़ी नीलम शर्मा, ईओ वक्फ बोर्ड फारूख, उप सिविल सर्जन, डॉ टी सी तंवर व एडीआईओ रेवाड़ी सुनील कुमार की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  एंबुलेंस फ्लीट मैनेजमेंट के लिए जी एम रोडवेज रेवाड़ी नवीन शर्मा व उप सिविल सर्जन लाल सिंह की टीम गठित की गई है। समय पर डाटा अपडेशन व टेस्टिंग लैब के साथ तालमेल बनाने, कंफर्म केसों की पुष्टिï करना, प्रतिदिन बुलेटिन जारी करने के लिए एसडीएम बावल रविंद्र कुमार, एमओ रेवाड़ी डॉ रेणु बसंल व उप सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार की टीम को  जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केसों को अस्पताल भेजने, होम आईसोलेशन व अनपेड क्वारंटीन मरीजों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जानकारी लेने के लिए सीईओ जिला परिषद उदय सिंह देशवाल, एमओ डॉ संजय, नायब तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग नरेंद्र सिंह व निशा तंवर की टीम गठित की गई है। प्रतिदिन सरकारी व अनपेड सुविधाएं जिनमें सीसीसी, डीसीएचसी व डीसीएच फैसेलिटी मैनेजमेंट, पेड आईसोलेशन फैसेलिटी के साथ तालमेल, व संभावित कोविड पॉजिटिव को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तालमेल बनाए रखने के लिए डीआरओ रेवाड़ी विजय कुमार यादव, डीईटीसी सेल टैक्स रेवाड़ी संजीव राठी, एईटीओ डीईटीसी कार्यालय कश्मीर सिंह, एसएमओ डॉ सुदर्शन पंवार की टीम गठित की गई है। कोविड से पीडि़त मृतक का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसारदाह संस्कार के लिए डीएफओ रेवाड़ी सुंदर लाल, ईओ नप रेवाड़ी विजय पाल, एसएमओ डॉ सरबजीत, एचएफएस रघुबीर सिंह व संबंधित बीडीपीओज की टीम का गठन किया गया है।
बैठक में एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, सीएमओ डॉ सुशील माही, डॉ विजय प्रकाश, डॉ रेनू बंसल, डॉ अशोक रंगा, डॉ दीपक वर्मा, डॉ विक्रम, डॉ टीसी तंवर, जीएम रोडवेज नवीन कुमार शर्मा, एमई अजय सिक्का सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।