Home राजनीतिक कोरोना काल मे भी पतंजलि के योग योद्धा निभा रहे है अपनी...

कोरोना काल मे भी पतंजलि के योग योद्धा निभा रहे है अपनी भूमिका: लक्षमण यादव

82
0

कोरोना काल मे भी पतंजलि के योग योद्धा निभा रहे है अपनी भूमिका: लक्षमण यादव

भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में युवा भारत पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से संचालित 15 दिवसीय ऑनलाइन सहयोग प्रशिक्षण शिविर का समापन्न कार्यक्रम गौक्रान्ति गौशाला अंसल टाउन में हवन में साथ किया गया। आज इस कार्यक्रम में कोसली विधानसभा के विधायक लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे व यज्ञ पर सहपरिवार यजमान की भूमिका में आसीन रहे तथा भारत स्वाभिमान प्रभारी युद्धवीर व उनकी पत्नी संगीता यादव सह यजमान के रूप मौजूद रहे। यज्ञ पुरोहित के रूप में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य  रहे। कार्यक्रम में हिसार से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट राज्य प्रभारी ईश आर्य ने सभी को इस शिविर के सफल आयोजन पर बधाई प्रेषित की तथा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। विधायक लक्ष्मण यादव ने पतंजलि योग समिति द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के ऑनलाइन शिविर की सराहना करते हुए कहा इस करोना काल में जहां एक और परेशानी पैदा हुई वही परेशानी को अवसर में बदलने का कार्य आप सब लोगों ने किया है और योग सेवा का कार्य भी आप लोगों के द्वारा बेहतरीन तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा शैल्टर होम में भी योग के साथ सेवा कार्य किया, ऐसे कार्यकर्तायों ने योग योद्धा के रुप में कार्य किया।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में  बीमारी से बचाव का योग व आर्युवेद को ब्रह्मास्त्र कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। जिन लोगों ने योग और आयुर्वेद अपनाया उन्होंने अपने आप को स्वस्थ रखा व उनको कोरोना छू भी नहीं सका। हमें सावधानी रखते हुए योग व आयुर्वेद से जुड़कर अपने आप को व अपने आस-पड़ोस में सभी को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देनी है।आज के इस कार्यक्रम में युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने योग, यज्ञ व गौमाता की हमारे सफल जीवन मे भूमिका पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इन तीनों के बिना सफल जीवन की कल्पना भी नाहीमकी जा सकती।भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी युद्धवीर, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बहन कांता यादव व भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष यशपाल यादव ने अपने विचार रखे व मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।इस अवसर पर मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।आज के कार्यक्रम में बहन गीता, युवा भारत राज्य मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी व इस ऑनलाइन शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले आदरणीय रामनिवास आर्य, कैप्टन सुरेंद्र, बहन सुनीता, शर्मिला, अनिल, राजबाला आर्य, जाग्रति,सत्यप्रकाश, सरोज सोनी, मवासिराम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।