Home स्वास्थ्य कोरोना अपडेट: आज 129 नए पॉजिटिव मिले , 106 ठीक हुए,...

कोरोना अपडेट: आज 129 नए पॉजिटिव मिले , 106 ठीक हुए, 2 मौत

81
0

कोरोना अपडेट:  आज 129 नए पॉजिटिव मिले , 106 ठीक हुए, 2 मौत

रेवाड़ी में कोरोना वायरस की चैन टूटने की बजाये बढती जा रही है. आज भी जिले में 129 नए पॉजिटिव केस सामने आये है . जबकि आज दो मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई . जिले के में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस रेवाड़ी शहर और धारूहेड़ा से सामने आ रहे है . धारूहेड़ा में तो बढ़ते केसों को रोकने के लिए 15 अगस्त से लॉकडाउन लगाया हुआ है लेकिन फिर भी आज 23 नए केस सामने आये है और रेवाड़ी शहर से 54 नए मरीज सामने आये है .

जिले से अभीतक  37847 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3172 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2686 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 18 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 468 एक्टिव केस रह गए हैं और  34292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 383 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 468 एक्टिव केस हैं, इनमें 20 विभिन्न अस्पतालों में व 31 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 417 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

मंगलवार को जिले से संबंधित 129 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 54 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 19 बावल, 6 कोसली, 4-4 बासदूधा, जलियावास, गोकलगढ़, सुठाना, दो-दो गोलियाका, किशनगढ़, करनावास, आकेड़ा तथा एक-एक केस जखाला, ततारपुर व बालावास धारण से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 106 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 31 रेवाड़ी शहर, 15-15 धारूहेड़ा व खरखड़ा, 6 बावल, 5 करनावास, 4 मीरपुर, तीन-तीन बलवाड़ी, बुडौली, बिहारीपुर, नांगलिया रणमोख, उष्मापुर व आसलवास, दो-दो गौतमनगर, धवाना, खेड़ा आलमपुर, मौहम्मदपुर, बोडिय़ा कमालपुर व गुरावड़ा से संबंधित हैं।