बच्चों में कुपोषण का पता करने के लिए बावल व रेवाडी खंड में किया जाएगा सर्वे: डीसी
रेवाड़ी, 16 जून। बच्चों में कुपोषण का पता करने के लिए बावल व रेवाडी खंड में आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज इस संदर्भ में बैठक का आयोजन हुआ। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान मध्यम तीव्र कुपोषण तथा गंभीर तीव्र कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें सप्लीमेंट दिया जाए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही को आगे बढ़ाए।
डीसी ने कहा कि हरियाणा कद और काठी के लिए जाना जाता है लेकिन कुपोषण की वजह से बच्चों की हाईट कम हो रही है, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। इस कुपोषण को दूर करने के लिए एक-एक बच्चें पर ध्यान दिया जाएं ताकि हम कुपोषण से बच्चों को बचा सकें। डीसी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारक शरीर को मिलने वाला पोषण हैं, क्योंकि शरीर को अच्छे स्वास्थ के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों और ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार में जो आवश्यक तत्व होते हैं उनमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहायड्रेट, विटामिन, फाइबर और जल शामिल हैं। यह आवश्यकता उम्र, लिंग और जीवन शैली पर निर्भर करती है।
इस अवसर पर सीएमजीजीए डा. मृदुला सूद, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ विजय प्रकाश उपस्थित रहें।