Home राष्ट्रीय कुंडली बार्डर पर निहंग ने तोड़ दी ड्राइवर की टांग जाने पूरा...

कुंडली बार्डर पर निहंग ने तोड़ दी ड्राइवर की टांग जाने पूरा मामला

78
0

कुंडली बार्डर पर निहंग ने तोड़ दी ड्राइवर की टांग जाने पूरा मामला

गुरुवार को दोपहर में पप्पू अपने कैंटर में फार्म से मुर्गा लेकर आ रहा था। कुंडली में प्रदर्शन स्थल के पास निहंगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और फ्री में मुर्गा देने की मांग की। चालक ने उनको समझाने का प्रयास किया कि मुर्गा की तौल हो गई है। वह जितना माल लेकर आया है, उतना ही होटलों पर पहुंचाना है। उसने मुर्गों की तौल वाली पर्ची भी दिखाई।

इसके बावजूद निहंग समझने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने ड्राइवर पर बीड़ी पीने का भी आरोप लगाया और उस पर डंडों व फरसा से वार कर दिया। इससे चालक की टांग टूट गई । पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपित निहंग की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Source: jagran