Home राष्ट्रीय किसानों के जीवन में बदलाव लाने में कारगर सिद्घ होगी पीएम-कुसुम योजना...

किसानों के जीवन में बदलाव लाने में कारगर सिद्घ होगी पीएम-कुसुम योजना : डीसी

63
0

किसानों के जीवन में बदलाव लाने में कारगर सिद्घ होगी पीएम-कुसुम योजना : डीसी

रेवाड़ी :डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार अन्नदाताओं के कल्याण के लिए समर्पित है और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य निर्धारित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान यानि पीएम-कुसुम योजना लागू की है जो किसानों के जीवन में बदलाव लाने में कारगर सिद्घ होगी।

डीसी यशेन्द्र सिंह ने गुरूवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीसी के माध्यम से हरियाणा प्रदेश में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत योग्य लाभार्थी किसानों को सौर ऊर्जा वाटर पंपिंग सिस्टम से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा चालित पंपिंग सिस्टम का प्रयोग होने से खेती कार्य में बिजली पर निर्भरता कम होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को एक और सौगात देते हुए सोलर वाटर पंपिंग स्कीम के तहत सोलर पंप देने की शुरुआत की है, जिसका क्रियान्वयन पीएम-कुसुम स्कीम के अंतर्गत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार लघु सिंचाई पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप लगा रही है। सरकार की पहले चरण में 50 हजार पंप लगाए जाने की योजना है, सरकार द्वारा सात साल में 25 हजार से ज्यादा पंप लगाए गए हैं।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप सिस्टम मुहैया कराएं जाएंगे। यह योजना किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में अत्यंत लाभकारी सिद्घ होगी। सरकार की पीएम-कुसुम योजना के जरिए किसान अपनी जमीन पर सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। पीएम-कुसुम योजना की मदद से किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर इससे बनने वाली बिजली का उपयोग खेती के लिए कर सकते हैं।

 

प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे :
इस मौके पर डीसी यशेन्द्र सिंह ने किसान विकास यादव, सुभाष चंद, आत्मप्रकाश, कृष्ण कुमार, रामनाथ, महावीर सिंह, प्रीतम, विरेन्द्र, देवी दयाल व विजय सिंह को सौर ऊर्जा से संचालित वाटर पंपिंग सिस्टम के प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही लाभार्थी किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए।

पीएम कुसुम योजना :
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम-कुसुम योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी सहायता मिलती है। इसके तहत किसानों के लिए सौर पंप और ग्रिड से जुड़े अन्य सौर बिजली संयंत्र लगाये जाने का प्रावधान है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान, जिसे प्रधानमंत्री कुसुम योजना की संज्ञा दी गई है।

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी आशिमा सांगवान, एसडीएम रेवाड़ी सिद्घार्थ दहिया, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया, तहसीलदार प्रदीप देशवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।