Home पुलिस कम्पनी कर्मचारी से मारपीट करके मोबाईल छिनने के मामले मे एक आरोपी...

कम्पनी कर्मचारी से मारपीट करके मोबाईल छिनने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार –

66
0

कम्पनी कर्मचारी से मारपीट करके मोबाईल छिनने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार –

थाना कसौला पुलिस ने कम्पनी कर्मचारी से ड्यूटी पर जाते समय रास्ते मे मारपीट करके मोबाईल फोन छिनने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बावल के मोहल्ला वैधवाडा निवासी मनिष के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता जीतराम निवासी ततारपुर अलवर ने पुलिस मे दी हुई अपनी शिकायत मे बतलाया की मैं SAPVOH INDIA PVT LTD में काम करता हूँ और मैं सुठाना गांव में किराये पर रहता हूँ गत 07 सितम्बर को मैं अपने किराये के मकान से अपनी ड्युटी पर जा रहा था जब मैं समय करीब 2.30 PM पर SECTOR-3 के पास पहूंचा तो पीछे से दो मोटर साईकल सवार आए और अपनी मोटर साईकिल रोक कर मुझे दोनो ने पकड़ लिया और दोनों मुझे थप्पड़ मारने लगे और मेरी जेब से मेरा मोबाईल फोन REDMI IL जिसमें SIM No 8875565503 थी जो छीन लिया और दोनो आपस में कह रहे थे कि गोलू भाग व दूसरा मनीष के नाम से कह रहा था कि जल्दी मोटर साईकल स्टार्ट कर और फिर वह रेवाड़ी की तरफ भाग गए।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त एक आरोपी मनिष निवासी मोहल्ला वैधवाडा बावल जिला रेवाडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात मे छिना गया मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।