जांचकर्ता ने बताया कि बावल स्थित एसके फेब्रिकेशन कंपनी के एचआर बावल निवासी यतिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी के एसी के पार्ट्स बनाती है। इसमें कॉपर का उपयोग किया जाता है। पिछले काफी समय से कंपनी कॉपर चोरी हो रहा था। इस पर उन्होंने 25 अगस्त को फुटेज देखी तो पाया कि उन्हीं की कंपनी में नौकरी करने वाले दो युवक बगल में स्थित एक कंपनी में यहां से पैकेट चोरी करके डाल रहे हैं। एक पैकेट 1600 ग्राम कॉपर होता है।
इसके आधार पर कंपनी कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी संजय और विशाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह सामान कबाड़ का काम करने वाले आकाश को बेचते हैँ। आकाश यूपी का रहने वाला है और पहले कंपनी में नौकरी करता था। कंपनी से चोरी के बाद उसको निकाल दिया गया था। इसके बाद आरोपी कबाड़ का काम करते हुए चोरी किए गए सामान को खरीदने लगा। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।